छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत स्वच्छता संबंधी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 21 सितंबर को नगर पालिका परिषद कार्यालय में भी स्वच्छता दीदियों एवं सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित होने वाले मोबाइल मेडिकल यूनिट के टीम द्वारा स्वच्छता दीदियों एवं सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाऔर निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। साथ ही साथ शासन के विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी और लाभकारी योजनाओं की जानकारी दिया गया एवं योजनाओं से संबंधित फॉर्म भरवाए गए। शिविर में नगर पालिका के अध्यक् शिबू नायर स्वप्निल तिवारी समस्त पार्षद एवं एल्डरमैन, नगर पालिका परिषद दलीराजहारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी उप अभियंता योगानन्द सोम स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक रामगोपाल सिन्हा , के साथ समस्त अधिकारी कर्मचारी गण एवं नगर एवं वार्ड के नागरिक उपस्थित थे। शिविर के आयोजन में मोबाइल मेडिकल यूनिट 2 दलीराजहारा के टीम से डॉ. अजय जांगड़े , एएनएम लीना देवांगन, लैब टेक्नीशियन देवव्रत देवांगन फार्मासिस्ट सोमेंद्र नेताम ड्राइवर सुधीर सहारे का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button