नियमों की धज्जियां उड़ा हो रहा टेलिंग्स डंप, तुलिका ने कहा नपा में शुरू हो गया भ्रष्टाचार का खेल

परिषद में प्रस्ताव रखे बिना ही पूर्व सीएमओ ने दे दी एनओसी
जरूरी होता है पालिका के परिषद में प्रस्ताव पास होना
कवि सिन्हा दंतेवाड़ा। आर्सेलर मित्तल निपान स्टील किरंदुल से निकलने वाले टेलिंग्स यानी आयरन ओर वेस्ट की डंपिंग को लेकर दंतेवाड़ा में लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कंपनी और ठेकेदार को लाभ पहुँचाने जिम्मेदार नियमों को तार तार करने से भी पीछे नहीं हट रहे। ताजा वाक्या शहर के पातररास का है, जहां इन दिनों टेलिंग्स डंप करने का काम शुरू हो चुका है। यहां इमारती वृक्षों की बलि भी ली गयी है। वहीं परिषद में प्रस्ताव रखे बिना ही सीएमओ ने एनओसी जारी कर दी। आधा दर्जन पार्षद और पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि उनके समक्ष कभी कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया। टेलिंग्स डंप के लिये संबंधित स्थल की पालिका या ग्राम पंचायत से एनओसी लेना होता है। निजी भूमि पर भी बिना एनओसी इसे डंप नहीं किया जा सकता। लेकिन यहां नगर पालिका के पूर्व सीएमओ पवन मेरिया ने अपनी मनमानी करते परिषद में प्रस्ताव रखे बिना इस कचरे के डंप की सहमति प्रदान कर दी। परिषद में सभी वार्डों के पार्षदों की मौजूदगी में इसे पास या निरस्त किया जाना था, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया। पूर्व सीएमओ श्री मेरिया ने अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर इस तरह की अनुमति दी है, जो कई शंकाओं को जन्म दे रहा है।
उठने लगे विरोध के स्वर
वार्ड क्रमांक 12 में जिस जगह पर टेलिंग्स डंप की जा रही है, उस जगह से सटकर कुछ किसानों की खेत है। टेलिंग्स डंप को लेकर किसान चिंतित हैं, कि कहीं उनकी जमीन बंजर न हो जाये। खेत की सीमा पर ही किसानों ने सिंचाई के लिए बोर करवा रखा है। इससे बोर का प्रभावित होने की पूरी संभावना है। बारिश के मौसम में टेलिंग्स वाली जगह से पानी बहकर अन्य खेतों में जा सकता है, इस वजह से भी किसानों को इसकी चिंता सताने लगी है। कुछ किसानों का कहना है कि जल्द ही कलेक्टर से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराया जायेगा और इस पर रोक लगाने की मांग की जायेगी।
पार्षदों ने कहा नहीं रखा प्रस्ताव
इस मामले में कई पूर्व और वर्तमान पार्षदों से चर्चा की गई तो सभी ने एक स्वर में कहा कि इससे संबंधित कोई प्रस्ताव परिषद में कभी नहीं रखा गया। पार्षद चंदन ध्रुव, एन नागराज, संजय विश्वकर्मा, इंदिरा शर्मा और पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सीएमओ ने पातररास में डंपिंग को लेकर कभी चर्चा नहीं की।
कागज देखकर बता पाऊँगा: मेरिया
इस संबंध में पूर्व सीएमओ पवन मेरिया से चर्चा की गयी तो उन्होने कहा कि टेलिंग्स डंप की अनुमति मैने कब दी, परिषद में प्रस्ताव रखा गया था या नहीं, इस बारे में कागज देखकर ही बता पाऊँगा। हालांकि उन्हें व्हॉट्ऐप पर उनके हस्ताक्षर से जारी किया आदेश भेजा गया लेकिन उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया। खबर का संज्ञान लेकर भेजी टीम- एसडीएम लोकांश एलमा ने कहा कि नवभारत की खबर का संज्ञान लेते हुए आज मौके पर टीम भेजकर निरीक्षण करवाया गया है। पेड़ों की कटाई और एनओसी को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
तुलिका ने कहा नपा में शुरू हो गया भ्रष्टाचार का खेल
एक और जहां भाजपाई ट्रिपल इंजन की सरकार की बात कर रहे हैं और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की ढींगे मरते फिर रहे तो वही दूसरी ओर जमीनी स्तर पर भाजपाई जनप्रतिनिधि ट्रिपल इंजन का पूरा जोर लगा हर सम्भव तरीके से भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे है। जिसका हालिया वाक्या आज देखने को मिल रहा है। नगरपालिका में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को शपथ लिए हफ्तेभर भी नही बिता है और पद का दुरुपयोग शुरू हो गया है। इस मामले को लेकर पूर्व जिपं अध्यक्ष व जिपं सदस्य तुलिका कर्मा ने कहा कि नियमों का उल्लघंन कर जनता के साथ खिलवाड़ करना हमेशा से ही भाजपाइयों का काम रहा है। पातररास में एक निजी भूमि में वेस्ट टेलिंग्स डाले जा रहे, जिसमें जब मामले में जानकारी ली गयो तो पता चला कि भाजपाइयों के नगरपालिका में पूर्व कार्यकाल की दिनांक 18-11-2024 की एक आदेश कॉपी प्रस्तुत की गई जो कि बारीकी से जांच करने पर पाया गया कि उस पूर्व कार्यकाल में कभी कोई ऐसा प्रस्ताव नगरपालिका परिषद में पारित ही नही किया गया था। तुलिका कर्मा ने अब इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर नगरपालिका प्रशासन और भाजपाइयों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह नियम विरुद्ध काम भाजपाइयों के इशारे पर ही हो रहा है और जब पूर्व पालिका अध्यक्ष-उपाध्यक्ष इस मामले में पल्ला झाड़ रहे तो यह निश्चित ही भविष्य में होने वाले किसी भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है। फर्जी दस्तावेजों के दम पर निजी भूमि पर वेस्ट टेलिंग्स डंप किये जा रहे है यह सब अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के इशारों पर हो रहा है।