नाबालिग गर्भवती मामला: तुलिका कर्मा ने दो टूक कहा, दोषियों पर दर्ज हो एफआईआर

महिला कांग्रेस की टीम ने किया एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण, कलेक्टर को भी सौंपा ज्ञापन
संस्था में बरती जा रही लापरवाही को लेकर जमकर बिफरे महिला कांग्रेस के पदाधिकारी
संस्था के पास दर्ज नहीं बच्चों से संबंधित कोई रिकॉड: सुलोचना कर्मा
दंतेवाड़ा। जिला पंचायत सदस्य तुलिका कर्मा के नेतृत्व में आज महिला कांग्रेस की टीम ने एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने संस्था के प्राचार्य से मुलाकात कर पूरी वस्तु-स्थिति की जानकारी ली। तुलिका ने जानकारी देते हुए बताया कि आवासीय विद्यालय के संचालन में घोर लापरवाही बरती जा रही है। प्राचार्य व वार्डन सिर्फ नाम के हैं उन्हें बच्चों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है। सुरक्षा के नाम पर सीसीटीवी कैमरे तो लगाएं हैं, लेकिन वह भी सिर्फ मुंह चिढ़ाने के लिए है। इतने बड़े संस्था के सीसीटीवी में सिर्फ पंद्रह दिन का वीडियो फोटो उपलब्ध है उसके बाद की कोई जानकारी संस्था के पास नहीं है। स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर महीने दो महीने में चिरायु की टीम जांच करने आती है और वह भी सिर्फ मलेरिया का।
तुलिका ने कहा कि संस्था में सिर्फ बच्चों के भविष्य के साथ खेला जा रहा है। प्राचार्य शायद ही अपने केबिन से बाहर निकलते होंगे। इतनी बड़ी घटना होने के बाद आज दिनांक तक वार्डन हॉस्टल नहीं पहुंची है। शहर अध्यक्ष सुमित्रा शोरी ने कहा कि इस घटना के बाद से पालक अपने बच्चों को हॉस्टल भेजने में कतराने लगे हैं। एकलव्य विद्यालय में बच्चों से मिलने वालों के नाम रजिस्टर में एंट्री नहीं है। दूर-दराज से पढ़ने आए बच्चों के लिए वार्डन एक मां के समान होती है पर यहां पर जिस तरह की व्यवस्था है उसे देखकर लगता नहीं कि वार्डन अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभा रही है। जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने भी इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय में इस तरह की घटना ने सभी आश्रम-छात्रावासों की पोल खोलकर रख दी है। घटना में दोषी सभी लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि आने वाले समय में इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति ना हो। सुलोचना ने कहा कि संस्था में बच्चों से कोई सम्बन्धित किसी प्रकार का कोई रिकॉड मौजूद नही है। अधिकारी एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण करते है या नहीं यह तो समझ से परे है, जिला मुख्यालय के अंदर इतनी लापरवाही दिख रही है तो अंदरूनी इलाकों के स्कूलों में व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रवीण राणा, महामंत्री विमल सलाम, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा, रानू राव, राधा नाग, अजय मरकाम, संजय विश्वकर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।
कलेक्टर से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
निरीक्षण के बाद महिला कांग्रेस की टीम कलेक्टर से मुलाकात की और दोषियों पर कार्रवाई करने ज्ञापन भी सौंपा। महिला शहर अध्यक्ष इंदिरा शर्मा ने बताया कि निरीक्षण में पाए गए सभी अव्यवस्थायों से कलेक्टर को अवगत कराया गया है। हमारी टीम ने मांग रखी है कि इस घटना में जो भी दोषी पाएं जाएं उन पर एफआईआर दर्ज हो और उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए। तुलिका ने बताया कि कलेक्टर द्वारा जांच सम्बन्धी टीम बनाई गई है, जल्द ही रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले को लेकर तुलिका कर्मा ने दो टूक कहा है कि अगर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।