छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित हुई ज्योति सोनी (टी ज्योति)

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ की लोक गायिका ज्योति सोनी को छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित किया गया ।
ज्योति सोनी विगत वर्षो से सुंदरानी यू ट्यूब चैनल में लोक संस्कृति ,लोक पारंपरिक व लोकगीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सजोए रखने का संदेश दे रही है । भिलाई कोसा नगर में राधा कृष्ण मन्दिर के प्रांगण में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मन्दिर के अध्यक्ष जय प्रकाश यादव द्वारा छोलीवुड कलाकारो का छत्तीसगढ़ रत्न समारोह का कार्यकम रखा गया जिसमे ज्योति सोनी लोकगायिका छत्तीसगढ़ के भीष्म पितामह मोहन सुंदरानी , पद्म श्री उषा बारले व जय प्रकाश यादव द्वारा छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित किया गया। जिसमे छत्तीसगढ़ फिल्म प्रोड्यूसर संतोष सारथी,फिल्म एक्टर अलीम बंशी ,फिल्म एक्टर गोल्डन साहू, एक्टर कृष्णा साहू , डांसर प्रज्ञा मिश्रा व समस्त नगर वासी उपस्थित थे। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कोसानगर भिलाई में अरजुंदा लोक रंग का कार्यक्रम रखा गया जिसमे नगर के सैकड़ों जनता उपस्थित हुए व जय प्रकाश यादव द्वारा भव्य कार्यक्रम सफल हुआ।
ज्योति सोनी ने कहा कि माता सरस्वती व समस्त छत्तीसगढ़ वासीयो का प्यार आशीर्वाद के रूप में छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान मिला है, छत्तीसगढ़ राज्य गीत, जसगीत व अन्य एलबम सुनील सोनी के साथ सुंदरानी चैनल में आने वाले है । आशा करती हु आप सभी को यह सभी गीत बहुत पसंद आयेगा।