मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के महाविद्यालय आने जाने में बस का किराया फ्री किए जाने के घोषणा विद्यार्थीयो ने आभार व्यक्त किया।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के महाविद्यालय आने जाने में बस का किराया फ्री किए जाने के घोषणा के पश्चात बुधवार को दल्लीराझहरा NSUI के नेतृत्व में नगर पालिक अध्यक्ष शिबू नायर सेवादल कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पाण्डेय की उपस्थिति में nsui के साथियों एवम महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा छात्र हितैसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से विलियम भावरा , परितोष हंसपाल , जसविंदर सिंग , NSUI जिला महासचिव अशोक श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष आकाश सिंह , अभय बांबेश्वर, सिद्धार्थ, निहाल , एस.निशा , राज , कुलदीप, खुशबू, अनीश , उमेश्वर, प्रियांशु , मंजू , कशिश , खुशबू साहू , चेतना , सोनम , टिकेश्वरी , दिशा , राज सोनी , प्रीति , सारिका , नूतन , विद्या , प्रिया, गंगतोरी, तानिया , मंजू , नुपुर , अभिजीत , प्रियांशु , साहिल , एवम बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।