छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. कुसुमकसा के धान उपार्जन केंद्र शिकारीटोला में किसान कुटीर भवन का भूमि पूजन मुख्य अतिथि मंत्री अनिला भेड़िया (मंत्री महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण) ने की।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। बुधवार को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. कुसुमकसा प.क्र. 1412 के धान उपार्जन केंद्र शिकारीटोला में किसान कुटीर भवन का भूमि पूजन मुख्य अतिथि विधायक मंत्री अनिला भेड़िया (मंत्री महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण) ने की। अध्यक्षता राजेन्द्र साहू (प्राधिकृत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. दुर्ग) ने की। भूमि पूजन समारोह में मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा चबूतरा, फड़ सीमेंटकरण व कुसुमकसा में नवीन खाद गोदाम बनाने की घोषणा की है, वही प्राधिकृत राजेन्द्र साहू द्वारा कुसुमकसा में एटीएम खोलने की सहमति दिए है कुसुमकसा समिति प्राधिकृत कन्हैयालाल भैंसारे ने कुसुमकसा में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने के लिए मांग पत्र सौपे है. इस अवसर पर उपस्थित भोलाराम देशमुख (अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड बालोद), मिथलेश निरोटी (उपाध्यक्ष जिला पंचयात बालोद), शब्बीर खान (सदस्य उर्दू अकादमी छ.ग. शासन). योगेश सिन्हा (अध्यक्ष युवा मितान डौंडीलोहरा विधानसभा), डौंडी ब्लाक के समस्त प्राधिकृत खिलानंद उर्वासा चिखलाकसा, तुलुराम कोसमा गुजरा, वीरेन्द्र कुमार तारम साल्हे, सुकलाल कोसमा डौंडी, गिरधारीराम कोटागांव, जितेन्द्र गवर्नर भर्रीटोला36, परस मंडावी अमाडुला, लक्ष्मण गौर गुदुम, अर्जुनसिंग मंगलतराई, धनराज नेताम कुआगोंदी, पूर्व समिति अध्यक्ष कसुमकसा घनश्याम गुनेन्द्र, भर्रीटोला पूर्व सरपंच माखनलाल कोठारी, पूर्व सरपंच धुर्वाटोला संजूराम नेताम, सरपंच धुर्वाटोला गणेश शेवता, जनपद सदस्य यश राणा चिपरा, मरकामटोला जनपद सदस्य राजाराम तारम, कृषि विभाग, उद्यानकी विभाग, वन विभाग एवं समिति के समस्त ग्रामवासी, समिति प्रबंधक व समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button