ग्राम पंचायत कुआगोंदी के युवाओं ने मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के समक्ष कांग्रेस में हुए शामिल।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुआगोंदी एवम झुरहाटोला के यूवा साथियों ने मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए ।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवम क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों तथा कांग्रेस के रीति नीति से प्रभावित होकर आज लगभग 50 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया । मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने सभी को कांग्रेस पार्टी में सदस्यता लेने के लिए संकल्प दिलाया तथा कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर सभी युवा साथियों को कांग्रेस परिवार में सम्मिलित होने के लिए अभिनंदन एवम स्वागत किया। जिसमे युवा कांग्रेस के साथी गोलू मंडावी एवम युगल बरसेल के साथ दीपक कुमार, राहुल, पवन कुमार, कोमल सिंह, चुनेश्वर ,पुष्पेंद्र, मनीष ,हरीश कुमार ,आदित्य, खूमेश, टामन सिंह, मुरली यादव, महेंद्र, नवीन कुमार ,संजय, कामेश्वर ,राहुल, चमन, शिवकुमार ,छत्रपाल, श्याम सिंह, सूर्यकांत ,कृष्ण कुमार ,हितेश्वर ,मोचन सिंह
आदि साथियों ने सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कैलाश राजपूत, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अतीक कुरेशी, ब्लॉक कांग्रेस के सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, मीडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, पार्षद पलटन भुआर्य, युवा कांग्रेस नेता शोएब रजा,नितिन साहू,उपस्थित रहे।