डोंडी लोहारा से अनिला भेड़िया को विधायक प्रत्याशी बनाए जाने पर युवा कांग्रेस द्वारा पटाखे फोड़ एवं मिठाई बताकर कांग्रेस हाई कमान का आभार व्यक्त किया

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा-जहां पूरे प्रदेश छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस की प्रथम लिस्ट हुई जारी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल इस बीच आज दिनांक 15 /10/ 23 कांग्रेस हाई कमान द्वारा 30 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी किया गया जिसमें डोंडी लोहारा विधानसभा से पूर्व विधायक एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया जी को कांग्रेस के अधिकृत विधायक प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा गया जिसमें युवा कांग्रेस में खुशहाली का माहौल दिखा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन एवं उनके साथियों द्वारा मिलकर दल्ली राजहरा के हर एक चौक चौराहे पर पटाखा फोड़कर एवं मिठाई बाटकर कांग्रेस हाई कमान का आभार व्यक्त किया एवम काम किया दिल से अनिला भेड़िया फिर से और अबकी बार कांग्रेस 75 पर से नारा पूरा किया जिसमें युवाओं में खूब गरम जोशी एवं खुशहाली का माहौल दिखा रहा है जिसमें मुख्य रूप से शामिल थे डोंडी लोहारा के अध्यक्ष युवा कांग्रेस भरत देवांगन एवं दल्ली राजहरा नगर अध्यक्ष अयान अहमद नीरज साहू सूरज भारद्वाज ,दिनेश यादव कृशान्त सलामे भरत यादव मुकेश पटेल जगजोत तुली अब्दुल फैजान राहुल पाठक हेमंत पटेल मोहित राजू पटेल, एवम बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित