छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
पुज्य सिंधु महिला पंचायत द्वारा करवाचौथ मनाया गया, सुहागिनों द्वारा अपने पति की लंबी आयु ,और स्वस्थ जीवन की कामना ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। पुज्य सिंधु महिला पंचायत द्वारा करवाचौथ मनाया गया। सुहागिनों द्वारा अपने पति की लंबी आयु ,और स्वस्थ जीवन की कामना के लिये ,पूरा दिन व्रत तथा शाम को सोलह सिंगार के साथ कथा पूजन, एवम् रात को चंद्रमा के दर्शन और अर्घ्य देकर व्रत को सकुशल पुरा किया गया।सिंधु महिला अध्यक्षा उर्मिला कुकरेजा वा उनकी पुरी टीम ने कथा का बहुत ही सुन्दर आयोजन कराया,व् सुहागिनों को श्रंगार की वस्तुएं बी एस एस महिला अध्यक्षा सुनीता कुकरेजा, पूर्व अध्यक्षा साक्षी खटवानी के हाथो से भेट करवाई ।