विविध ख़बरें
ग्रामीणों को समुचित ईलाज प्रदाय करना हमारी जिम्मेदारी: रामटेके

दंतेवाड़ा। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने अब स्वास्थ विभाग गंभीर नजर आ रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजय रामटेके ने कटेकल्याण ब्लॉक के दुरस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरनार एवं बड़े गुडरा का सीएमअचओ ने निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जानकारी देते हुए सीएमएचओ रामटेके ने बताया कि दुरस्थ इलाकों में निवासरथ ग्रामीणों को समुचित ईलाज प्रदाय करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयां एवं अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ को कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत भी कराया साथ ही कई अन्य वस्तुओं की मांग भी की, जिसे लेकर श्री रामटेके ने जल्द उपलब्ध कराने की बात कही।