छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

आरटीओ ने सरकारी काम में लगे ट्रकों पर किया जुर्माना ,ड्राईवरों व मालिक से प्रभारी ने किया अपराधी सा सलूक।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। परिवहन विभाग का उड़नदस्ता स्क्वाड आजकल निरंकुश होकर काम कर रहा है।

परिवहन विभाग दुर्ग जिले का स्क्वाड बालोद जिले के सुदूरवर्ती इलाके में सड़क निर्माण में लगे 4 ट्रकों को काम के बीच जप्त कर ले जाने की कोशिश करता रहा।जबकि ट्रकों में डामर मिक्स गिट्टी भरी थी। परिवहन विभाग के दस्ते ने लगभग एक लाख रु. जुर्माना लगाकर ही दम लिया। दस्ते के इंचार्ज का रवैया भी निंदनीय रहा। एक ठेकेदार के कर्मचारी और ट्रक लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर के निर्देश पर सड़क निर्माण में लगे हैं। आरटीओ की उड़नदस्ता टीम अचानक आ धमकी। टीम ने उन ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर उनका चालान करने पर आमादा हो गई। इस मामले को देखकर कुछ प्रबुद्ध लोगों ने आरटीओ वालों को समझाने की कोशिश की कि ये ट्रक सरकारी काम में लगे हैं, इसलिए उन पर कार्रवाई न की जाए, मगर उच्च अधिकारी के आदेश का हवाला देकर आरटीओ के कर्मी मामले को उलझाने की कोशिश करते रहे। उड़नदस्ता प्रभारी मुकेश यादव भी ट्रक चालकों और मालक से ऐसा सलूक कर रहे थे, मानो वे अपराधी हों। आरटीओ के लोग अंत तक अपनी जिद पर अड़े रहे और ऑनलाइन जुर्माना वसूल कर ही उन्होंने दम लिया। हर ट्रक पर लगभग 25 हजार रुपए का जुर्माना ठोंक दिया गया।

Related Articles

Back to top button