छत्तीसगढ़

एसपी-3 प्लांट में हुए हादसे के बाद किरन्दुल थाने में मर्ग कायम, प्रशासन की ओर से भी जांच टीम का हुआ गठन

 

कवि सिन्हा दंतेवाड़ा। एनएमडीसी के नए बन रहे एसपी-3 प्लांट में आज दोपहर लौह अयस्क की चट्टान अचानक धंस गई, जिसमें चार मजदूरों की दर्द नाक मृत्यु हो गई। पुलिस की तरफ से रात करीब 10 बजे विज्ञप्ति जारी कर मजदूरों ने नाम व किरन्दुल थाने में एफआईआर दर्ज होने की सूचना दी। पुलिस विज्ञप्ति अनुसार मजदूरों के नाम इस प्रकार हैं:-

(1) बिट्टू बाला पिता राजन बाला उम्र 26 वर्ष साकिन पश्चिम बंगाल
(2) तुषार बाला पिता रमेश बाला उम्र 49 वर्ष साकिन पश्चिम बंगाल
(3) निर्मल बाला पिता सुधीर बाला उम्र 56 वर्ष साकिन पश्चिम बंगाल (4) संतोष कुमार दास पिता रमाशंकर उम्र 29 वर्ष साकिन बिहार शामिल है।
पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूरों के परिजनों को खबर कर दिया है जल्द ही उनके गृहग्राम पार्थिक शरीर भेजा जाएगा।

Kavi Sinha

संपादक, द दंतेवाड़ा फाइल्स

Related Articles

Back to top button