आंदोलन की चेतावनी के बाद नेशनल हाईवे के ठेकेदार आये हरकत में, एक सफ्ताह के भीतर पूरा करेंगे कार्य-संजय बैस

आंदोलन की चेतावनी के बाद नेशनल हाईवे के ठेकेदार आये हरकत में, एक सफ्ताह के भीतर पूरा करेंगे कार्य
कछुए की गति से चल रहा है नेशनल हाईवे 930 का कार्य – संजय बैस
धूल से परेशान ग्रामीणों को संजय बैस ने दिलाई राहत, ग्रामीणों ने माना आभार
भास्कर न्यूज/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा – जनपद पंचायत डौन्डी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खम्हारटोला, कारुटोला एवम मानपुर चौक के निवासियों को नेशनल हाईवे 930 के निर्माण कार्यो में विगत 2 वर्षों से अनियमितताओं को झेलना पड़ रहा है। जहां मानपुर चौक में डायवर्जन सड़क को नेशनल हाईवे 930 के ठेकेदार कन्हैया लाल अग्रवाल द्वारा आधा अधूरा छोड़ दिया गया था। जिसके चलते ग्रामीणों एवम दल्लीराजहरा व कुसुमकसा की ओर आने जाने वाले नागरिकों को धूल के गुब्बारों का सामना करना पड़ता रहा है। जिससे स्वास्थ्य सम्बंधित बीमारियों को जन्म देने का कार्य किया जा रहा था। ग्रामीणों को परेशान हाल में देख क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य और कुसुमकसा निवासी संजय बैंस के द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर चक्का जाम की चेतावनी दी गयी। जिसके बाद नेशनल हाईवे के अधिकारी एवम ठेकेदार हरकत में आकर मानपुर चौक के पास डायवर्सन सड़क एवम पुलिया के निर्माण कार्य को एक सफ्ताह के भीतर कराने की बात कही। ज्ञात हो कि विगत एक वर्ष से कुसुमकसा के जनपद पंचायत सदस्य संजय बैस एवम ग्रामीण द्वारा अनेको बार नेशनल हाईवे के कार्य मे अनियमितता को लेकर प्रशासन को अवगत करा चुके थे। फिर भी नेशनल हाईवे के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए थे। मानपुर चौक के ग्रामीणजन, सरपंच और पंच द्वारा जनपद पंचायत सदस्य संजय बैंस के पास अपना गुहार लगाए। बताया गया कि हम ग्रामीण जन एनएच 930 के रोड निर्माण से बहुत ज्यादा परेशान है। इनके द्वारा लापरवाही से किये जा रहे कार्य के कारण उड़ने वाले धूल से हम बीमारी के शिकार हो रहे है। कई बार हम अपना आवेदन और निवेदन जिला प्रशासन बालोद में कर चुके है पर हमारा सुनने वाला कोई नहीं है। ग्रामीण जन की बातो को गंभीरता से लेते हुए जनपद सदस्य संजय बैंस ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिए और कहा कि अगर निर्माण कार्य प्रारंभ नही होगा तो ग्रामीण जनों के साथ मिलकर चक्का जाम करेंगे।वही सुबह से ही ग्रामीण जन अपना आंदोलन करने अपने साथियों के साथ मानपुर चौक पहुंच गए थे। और पुलिस प्रशासन के बल भी पहुंच गई थी। जनपद पंचायत सदस्य संजय बैस एवम ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर उतरकर आंदोलन को देख एनएच 930 के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच कर डायवर्सन रोड को बंद कर कार्य प्रारंभ किए और एक सप्ताह के भीतर पूरे रोड को पूर्णता करने की बात पर सहमति हुई। क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे 930 के कार्य को प्रारंभ होते देख बेहद हर्ष महसूस करते हुए जनपद सदस्य संजय बैंस का आभार व्यक्त किये तथा कहा कि संजय बैस कुसुमकसा पंचायत क्षेत्र के सदस्य होते हुए भी हमारे क्षेत्र की जनता की परेशानियों को समझते हुए हमारी मदद के लिए आगे आये है। तथा हमने अनको बार देखा है कि संजय बैस अपने क्षेत्र के साथ साथ सभी पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों की सुविधाओं एवम समस्याओं पर कार्य करते दिखे है जो कि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की वास्तव में पिछले दो वर्ष से हमारे क्षेत्र के ग्रामीण नेशनल हाईवे की धूल खा रहे है। नेशनल हाईवे 930 का कार्य कछुए की गति से चल रहा है। पूरे क्षेत्र में कार्य की गति धीमी है। सब जन समूह परेशान होकर आंदोलन करते नज़र आये है। मैं नेशनल हाईवे 930 के अधिकारी और प्रशासन का आभार मानता हु जो मेरी बातो को गंभीरता से लेते हुए कार्य को तत्काल ठेकेदार को आदेश कर प्रारंभ कराये है। इस आंदोलन के सहयोग में क्षेत्र के सरपंच माहरा राम, उप सरपंच जीतेश्वरी, संतोष जैन, शमशेर खान,जावेद खान, पंच आशा बाई, नीतेश्वरी,अनीता बाई, सरोज बाई, दशरथ राम, भगवान सिंह,जमुना बाई, रेखा बाई, पुष्पा बाई एवम ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिला।