ग्राम पंचायत भर्रीटोला में दो दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का उद्घाटन जनपद सदस्य संजय बैंस के मुख्य अतिथि में हुआ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत भर्रीटोला में दो दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का उद्घाटन जनपद सदस्य संजय बैंस के मुख्यातिथि में सम्पन्न हुवा। इस प्रतियोगिता में तीस गांव के प्रतिभागी शामिल हुए है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच घनश्याम गुनेंद्र विशेष अतिथि राम जानकी सेवा सीमित के अधक्षय गौरी शंकर साहू संतोष जैन ग्राम पटेल गुनेन्द्र रहे। अतिथियों के सर्वप्रथम स्वागत सत्कार कर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया। टास कराकर मैच प्रारंभ किया गया। मुख्यातिथि संजय बैंस ने अपने उद्बोधन में कहा की कब्बड़ी टीम भावना का खेल है आप अपनी एक जुटता से ही विजय प्राप्त कर पाएंगे आप अपनी अनुशासन का भी परिचय भी देवे हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में अभाव में भी प्रभाव दिखाकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर अपने प्रतिभा दिखाए और तभी संभव हो पाएगा जब गांव गांव में ऐसे ही आयोजन हो मैं आप सभी प्रतभागियो को जीत की शुभक्मानाए देता हु। ग्राम के सरपंच घनश्याम गुनेंद्र ने कबड्डी के खेल के विषय पर प्रकाश डाला और जनपद सदस्य संजय बैंस का आभार मनाते हुए कहा की हमारे गांव के हर आयोजन में संजय बैंस अवश्य पहुंचते है पूरा भर्रीटोला उन्हें अपने लाडले नेता के रूप में स्वीकार करते है। इस आयोजन में गुलशन कोठारी जोधन कोठारी मनोज कोठारी झग्गू राम पवन कुमार पोषण धनकर माखन मागेंद्र महेंह्र सिवाना बली राम धीराजू उपस्थित रहे।