विविध ख़बरें

कटेकल्याण स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था ऐसी कि पुरूष डॉक्टर करा रहे प्रसव: तुलिका कर्मा

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बीएमओ को तुलिका ने लगाई जमकर फटकार

दंतेवाड़ा। ब्लॉक मुख्यालय कटेकल्याण के अस्पताल में उस वक्त हलचल मच गई जब पूर्व जिपं अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य तुलिका कर्मा औचक निरीक्षण पर पहुंची। तुलिका जब स्वास्थ केंद्र पहुंची तब अस्पताल की स्थिति देखकर समझ आया कि सुशासन के इस कथित दौर में तो स्वास्थ विभाग ही वेंटिलेटर पर है। स्वास्थ विभाग की ऐसी हालत मानो मरीज डॉक्टर का नही बल्कि यमराज के इंतजार में बैठा हो और इलाज करवाने की विवशता ऐसी की प्रसव तक के लिए अस्पताल में महिला डॉक्टर का प्रबंध तक नही है। प्रसव भी नर्स एवं पुरुष डॉक्टर के भरोसे हो रहा है। बीमार पड़े मरीजों को बिस्तर तो दे दिया गया है पर वह बिस्तर सोने लायक ही नहीं है। मरीजों को जो तकिए दिए गए हैं उनसे ही उन्हें सक्रंमण का खतरा बना हुआ है। निरीक्षण के दौरान तुलिका ने अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। ब्लॉक मेडिकल अफसर भागते हुए पहुँचे और आश्वासन का पिटारा खोलने लगे जिस पर जिला पंचायत सदस्य तुलिका ने दो टूक जवाब दिया कि जनता को आश्वासन नहीं बल्कि सुविधाएं चाहिए।

तुलिका ने कहा कि सीएमएचओ को बताइए कि अपने एसी कमरे में बैठ के जिले के स्वास्थ विभाग का संचालन करें बल्कि क्षेत्र में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले। जिपं सदस्य ने कहा कि यही है कटेकल्याण ब्लॉक का एनआरसी कक्ष जिसका बखान कर के जिला प्रशासन वाहवाही लूटा था पर अब धरातल पर अलग ही नजारा है। अस्प्ताल में न तो कोई वार्ड बॉय न ही डॉक्टर्स उपलब्ध है। मरीजों को एम्बुलेंस से उतर कर खुद ही बिस्तर तक जाना पड़ता है। खिड़कियों की स्तिथि ऐसी है कि या तो पूरा बंद है या खुलते ही नही है। अगर ब्लॉक मुख्यालयों में स्वास्थ्य विभाग का ऐसा हाल है तो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हाल होगा। अगर समय रहते इन सब खामियों को दूर नही किया गया तो वे स्वयं स्वास्थ मंत्री से जाकर सीएमएचओ के इस्तीफे की मांग करेंगी।

 

Kavi Sinha

संपादक, द दंतेवाड़ा फाइल्स

Related Articles

Back to top button