विविध ख़बरें
हुड़दंगियों पर नकेल कसने पुलिस मुस्तैद: सिन्हा

दंतेवाड़ा। नए साल में हुड़दंगियों से निपटने पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। कोतवाली प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चार टीम तैयार की गई है। ये टीम नगर के प्रमुख चौक स्टेट बैंक चौक, फ़रसपाल चौक, गायत्री मंदिर चौक एवं टेकनार चौक में तैनात रहेगी। इसके साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी एवं बाईक पेट्रोलिंग पार्टी भी लगातार शहर पर होने वाले आयोजनों में नजर रखेगी। असामाजिक तत्वों व शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
टीआई श्री सिन्हा ने दंतेवाड़ा वासियों से अपील करते हुए कहा कि नए साल जश्न शांति से मनाएं, आपसी मेलजोल व भाईचारे का परिचय दें। उल्लेखनीय है कि नए साल पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।