पोटाली को मिली नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सौगात

पोटाली के साथ-साथ नहाड़ी और मुलेर के ग्रामीण को मिलेगी नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा
दंतेवाड़ा। जिले के वनांचल स्थित ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधाओं के निर्बाध संचालन के लिए प्रतिबद्व जिला प्रशासन के सफल प्रयासों की कड़ी में आज ब्लाक कुआकोंडा के संवेदनशील ग्राम पोटाली में निर्मित नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) का नाम भी जुड़ गया है। जो निःसंदेह इन बीहड़ वनों में निवासरत ग्रामीणों के लिए अत्यंत राहत का सबब है। यह राज्य शासन की उस मंषा को पूर्ण करने का सुखद सोपान है, जो हाषिये में खडे़ समुदायों की स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर पहुंच की पूर्ण गांरटी देती है।
आज इस नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) शुभारंभ अवसर पर यहां पहुंचे क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि ग्राम पोटाली में प्रारंभ होने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र के बनने से ना केवल ग्राम पोटाली के ग्रामीण बल्कि ग्राम नहाड़ी और मुलेर ग्रामों के ग्रामीण भी चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित होगें। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केन्द्र को आने वाले समय अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। ताकि स्थानीय लोगों का अपने घर के नजदीक ही उपचार संभव हो सके। इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि इस दूरस्थ ग्राम में उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ होना एक बड़ी उपलब्धि है। अब यहां के स्थानीय निवासियों को तुरंत उपचार के लिए दूर स्वास्थ्य केन्द्रों में नहीं जाना पडे़गा। उप स्वास्थ्य केंद्र में सभी नियमित प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, मौसमी बीमारी के उपचार, दवाइयों की उपलब्धता, पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ की सुनिश्चितता के साथ-साथ सभी प्रकार के चिकित्सा टेस्ट कराने के अलावा गंभीर मरीजों को आगे जिला चिकित्सालय रिफर करने के सुविधा उपलब्ध रहेगी।