गणेश की पहल से ऑपरेशन थियेटर का हुआ श्री गणेश

दंतेवाड़ा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा के नेतृत्व में लगातार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी आवाज मुखर कर रहेें हैं। बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंच ऑपरेशन थियेटर शुरू करने की मांग को लेकर सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा था। उक्त ज्ञापन पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर के टेण्डर को लेकर चल रही प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
सीएमएचओ ने बताया कि आज ओटी बनाने कार्य शुरू हो चुका है। गणेश ने कहा कि ओटी निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगभग 2 महीने का समय दिया गया है। युवा कांग्रेस जिला अस्पताल में हुए भारी भ्रष्टाचार को लेकर अपनी आवाज लगातार बुंलद करता रहेगा। बुधवार को हमनें कुल नौ बिन्दुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जल्द ही अन्य मांगों को पूरा करने स्वास्थ्य विभाग पर दवाब बनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष गणेश ने बताया कि जिलेवासियों के स्वास्थ्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अब लगातार एक मुहिम चलाकर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने प्रत्यन करेंगे ताकि जिले वासियों को ईलाज के नाम पर लंबी दौड़ न लगानी पड़े।