छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

76 वीं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- प्रमोद तिवारी एल्डरमेन नगर पालिका।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। 1857 से देश के आजादी का शंखनाद हुआ और हम 1947को अंग्रेजों के खिलाफ लडाईयां लड़ते लड़ते अपनी मातृभूमी को आजाद करा कर खूले आसमान मे सांस लेने के काबिल हुये ईन 90 वर्षों मे अंग्रेजों के नाक मे दम कर अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुये हमारी परतंत्रता की बेडी़ को मां भारती के पूरे शरीर से चकनाचूर कर भारत माँ का सर स्वभिमान से ऊंचा करने वाले आजादी के मतवाले समस्त क्रांतिकारी अमर शहीद जैसे महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मंगल पांडेय जी, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरू,सुखदेव, रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्रनाथ लाहिडी़, गणेश शंकर विद्यार्थी, गोपालकृष्ण गोखले, सरदार वल्लभ भाई पटेल,मनमतनाथ, ईश्वरचन्द्र विद्यासागर, ठाकुर रोशन सिंह, अश्फाक्उल्ला खान, खुदीराम बोश, नेता जी सुभाषचन्द्र बोष, लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, विपिनचन्द्र पाॅल और उन तमाम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत महान क्रांतिकारीयों को आजादी की 76 विं वर्षगांठ जिसे हम आज आजादी के अमृत महोत्सव के रूप मे मनाने जा रहे हैं सभी अमर शहीदों एवं उन सभी लोगों को जो हमे आज स्वतंत्र भारत मे स्वतंत्र होकर सम्मान से जीवन जीने का अवसर प्रदान कर उन्मुक्त आकाश के नीचे स्वच्छ वातावरण दिया है उन्हे आईये हम सब मीलकर सादर श्रद्धांजली  देते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित करें। ईस शुभअवसर मे भारत मांँ के आँचल मे लगे सभी प्रकार के पुष्पों को एक ही माला मे पिरोकर एकता और अखंडता का अलख जगाते हुए एक बने नेक बने का नारा बुलंद कर सामाजिक हिंसा, धार्मिक हिंसा,जातिय हिंसा, क्षेत्रीय हिंसा,को त्याग कर भारत मां की एकता, अखंडता, अक्षुण्णता को बचाये रखने हेतु दृढ़ संकल्पित होवें।
यही सच्ची श्रद्धांजली होगी अमर शहिदों की।

शहीदोंं की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले।
वतन पर मीटने वालों का यही बाकी निशां होगा।।
भारत माता की जय।
तिरंगे झंडे की जय।

 

Related Articles

Back to top button