ग्राम बोरगांव के ग्रामीण जन से मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने किया जन संपर्क।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी ब्लॉक डौंडी के ग्राम बोरगांव में गत रात्रि में जनसंपर्क किया। मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी सबसे पहले ग्राम के हल्बा आदिवासी भवन में पहुंचकर मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात पीयूष सोनी ने समस्त ग्राम वासियों के साथ बैठकर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवम क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवम जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवम आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सभी को साथ में मिलकर काम करने के लिए अपील किया। कार्यक्रम में , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव बारला , ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, ग्राम के सरपंच माखन देवहारी, चरण मंडावी, डोमेश कुमार एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।