मेरा बूथ सबसे मजबूत-टी ज्योति(पार्षद भाजपा)

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड नं 26 नेहरू नगर दल्लीराजहरा में टी ज्योति पार्षद द्वारा चलाया जा रहा अभियान मेरा बूथ सबसे मजबूत में आज मनसा होटल के पीछे व शर्मा गैरेज के पीछे , अनिल प्रेस के आसपास का क्षेत्र व मार्केट के वार्ड वासी को मोदी जी के घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दिया गया।
जिससे वार्ड वासियों में हर्ष का माहौल है। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को कमल छाप पर वोट देने के लिए अपील किया गया।
पार्षद टी ज्योति वार्ड no 26 की 2 बार की सक्रिय भाजपा पार्षद है व पिछले कार्यकाल में कांग्रेस के अध्यक्ष काशी राम निषाद को भारी बहुमत से हराया था, इससे पहले भी पिछले विधानसभा चुनाव व लोक सभा चुनाव में हमेशा भारतीय जनता पार्टी के लिए निरंतर निस्वार्थ काम करने वाली टी ज्योति पार्षद वार्ड no 26 में मिलनसार व सक्रिय पार्षद है। भाजपा पार्षद टी ज्योति द्वारा डौंडी लोहारा विधान सभा क्षेत्र के विधायक पद के प्रत्याशी देवलाल ठाकुर के जीत के लिए निष्ठावान कार्य कर रही है। टी ज्योति पार्षद द्वारा वार्ड में किया जा रहा अपील । मोदी जी घोषणा पत्र में लागू किया गया वो गारेंटी के साथ पूरा करेंगे, मोदी जी ने महिला, किसान, युवाओं सभी वर्गो के लिए योजना बनाई है, इस बार भाजपा सरकार बनाने के लिए सभी का समर्थन मिल रहा है।