छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर , एक की घटना स्थल पर ही मौत ,दूसरा युवक घायल।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के मुख्य मार्ग झरन मंदिर के आगे माइन्स जाने वाले डड़सेना पुलिया के पास अज्ञात ट्रक ने मोटर सायकल सवार दो लोगो को जबरदस्त ठोकर मार दी।
घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे की है। जिसमें 24 वर्षीय वार्ड 18 निवासी मिथलेश साहू की घटना स्थल पर ही मौत हो थी । वहीं दूसरा घायल राकेश निषाद वार्ड 10 निवासी को शहीद अस्पताल में उपचार की भर्ती कराया गया है । राजहरा सीएसपी राजेश बागड़े ने बताया कि अभी इसकी पुष्टी नही हुई है कि किस वाहन से यह दुर्घटना घटी है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला पंजीबध्य कर लिया गया है।