छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवयिकाओं ने भाईदूज के अवसर पर राजहरा पुलिस कर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। बुधवार को भाईदूज के त्यौहार के मौके पर जिला राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवयिकाओं ने राजहरा थाने में जाकर थाना प्रभारी मुकेश सिंह व् पुलिसकर्मीयों को तिलक लगा व मिठाई खिलाकर जीवन में मधुरता कि शुभकामना के साथ रक्षा का सूत्र बांधे।

पुलिसकर्मीयों ने भी भाई की भांति स्वयंसेविकाऐ बहनो को आशीर्वाद देकर किये उनकी उज्जवल भविष्य की कामना और दिये उपहार। स्वयंसेवयिकाओं ने इस पर्व को नये रुप में बनाते हुऐ ये संदेश दिया कि जिस तरह सभी देशवासी अपने घरों में रहकर खुशियो से भाईदूज का पर्व मनाते है उसे प्रकार हमारे देश के सुरक्षाकर्मी, आर्मी जवान, पुलिस, भी इन त्यौहारों में उम्मीद रहती है परंतु वे अपनी ड्यूटी के कारण त्योहार अच्छे से नहीं मना पाते इसलिए स्वयं सेविकाओं ने पहल की कि वह सब मिलकर इस भाई दूज को नए रूप में सुरक्षा कर्मियों के साथ मनाएं। इस कार्यक्रम में बालोद जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवयिका कल्पना बम्बोडे़, मनीषा राणा, आंचल मेश्राम, प्रिया साहु, सुमन साहु, येशु साहू, मुस्कान मनहर, दिव्या सोनी, देवेन्द्र साहु, दिपेश साहु दोवेन्द्र निषाद सहयोग व उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की नेतृत्वकर्ता कल्पना बम्बोडे़ व मनीषा राणा रही।

Related Articles

Back to top button