विजयादशमी पर्व पर राजहरा थाने में थाना प्रभारी मुकेश सिंह एवम् स्टाफ़ के द्वारा पूरे विधि विधान से की गई शस्त्रों की पूजा ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। असत्य पर सत्य की जीत विजयादशमी पर्व पर राजहरा थाने में थाना प्रभारी मुकेश सिंह एवम् स्टाफ़ के द्वारा पूरे विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की गई।
थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार इस दिन जो भी काम किया जाता है। उसमें विजय यानी सफलता जरूर मिलती है और पुलिस का काम है लोगों की रक्षा जिसने शस्त्र का भी अहम स्थान है। यही वजह है कि हर साल शास्त्रागार से शस्त्र निकाल कर साफ सफाई और पूजन किया जाता है। दशहरा के दिन शस्त्र पूजा की परंपरा रही है और उसी का पालन करते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शस्त्र पूजा की गई है। नगर निरीक्षक श्री सिंह ने लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएँ देते हुए जिलेवासियों के लिए मंगल कामना की। इस दौरान नगर निरीक्षक मुकेश सिंह,उप निरीक्षक,उमा ठाकुर,सहायक उप निरीक्षक सूरज साहू,कांता राम ढीलेन्द्र, प्रधान आरक्षक अश्वनी दिल्लीवार, बीरेन्द्र सिंह पोरते,दुष्यंत जाड़े,संतोष शर्मा,देवेन्द्र साहू,आरक्षक जीवन नाग,ठनेश टेमार्य, गिरधर साहू,सुरेंद्र देशमुख,भगवान सिंह,भुनेश्वर यादव,रवि यादव,मनोज साहू,प्रीतम ठाकुर, भुवन लाल धुर्व,प्रमोद निषाद, मोहम्मद असगर,अविनाश, एस कुमार तारम, मुकेश देवांगन,महिला आरक्षक शिवरात्रि ठाकुर, दानेश्वरी भुआर्य उपस्थित थे ।