ग्राम पंचायत कुसुमकसा में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा गांधी जयंती मनाई गई।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायत कुसुमकसा में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा गांधी जयंती मनाई गई। राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष इमरान खान के द्वारा सर्वप्रथम छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं सभा में सभी सदस्यों के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। मिशन क्लब के द्वारा स्वच्छता पर नशा मुक्ति पर चर्चा की गई तथा मितान क्लब के रिक्त पद उपाध्यक्ष पद पर सभी के सर्वसम्मति से नई नि युक्ति की गई जिसमें हेमीनसिनहा उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया एवं राजीव युवा क्लब के द्वारा आकर्षक गणेश विसर्जन प्रतियोगिता रखी गई थी जहां गांव के बहुत सारी गणेश विसर्जन रैली निकाली। इसका इनाम वितरण भी किया गया आने वाले समय में और बेहतरीन तरीके से इस प्रतियोगिता को रखा जाएगा सभा में उपस्थित ग्राम सभा अध्यक्ष गंगाधर मिलन सिंह एवं मितान क्लब के सदस्य सदस्यों द्वारा आकर्षक गणेश विसर्जन प्रथम द्वितीय तृतीय का पुरस्कार दिया गया प्रथम स्थान में तालाब पारा युवा क्लब रहे द्वितीय स्थान पिसदा नगर रहा। एवं तृतीय स्थान युवा मंडल गैरेजपरा रहा कार्यक्रम मुख्य रूप से क्लब सचिव आरती परिहार कोषाध्यक्ष हकीम खान लीना भारद्वाज चंद्रिका सिंह मालती धुर्वे लीला धनकर संजू साहू नदीम खान साहिल खान राजेश्वरी साहू निर्मला धनकर अनीता बोगा विलास राजपूत महावीर द्वारिका प्रसाद जयंत कुमार अश्वनी वसीम खान ऋतिक वी आलमीन नीलोफर परवीन दुलेश्वरी सुरेंद्र मांडवी लोकेश सिंह ईश्वर इत्यादि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।