छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
शराबी वाहन चालकों के विरूध्द राजहरा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही-सुनील तिर्की (टी आई)

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। पुलिस अधीक्षक डॉ० जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा जिले में हो रही रोड एक्सीडेंट की घटना की रोकथाम हेतु लापरवाह वाहन चालकों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेश प्राप्त हुआ था, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में एक्सीडेंट की जगहों को चिन्हांकित किया गया, चिन्हांकित जगह में 10 जनवरी को राजहरा व यातायात स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेकिंग की गई जिसके तहत 02 मोटर सायकल चालकों के विरूध्द धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर मोटर सायकल जप्त किया. गया अग्रिम कार्यवाही हेतु मोटर सायकल एवं चालक को न्यायालय पेश किया गया।