छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

डोंडी लोहारा विधानसभा के प्रत्याशी अनिला भेड़िया के जीत की कामना हेतु युवा कांग्रेस ने दुर्गा मंदिर में की पूजा अर्चना।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा बाबत प्रत्याशियों की सूची जारी किया गया ।

जिसमे डौंडी लोहारा क्षेत्र क्रमांक 60 से कैबिनेट मंत्री एवम  विधायक अनिला भेड़िया को पुनः प्रत्याशी घोषित किया गया । इस खुशी में नवरात्रि के पावन पर्व पर बालोद जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे के नेतृत्व में दल्ली राजहरा रेलवे दुर्गा मंदिर में होने वाली महाआरती में सम्मिलित हो कर अनिला भेड़िया को बधाई के साथ शुभकामनाएं प्रेषित किया गया , जहां महाआरती में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष  शीबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , महामंत्री विवेक मासिह , एल्डरमैन महेन्द्रन अप्पू, विलियम भावरा , युवा कांग्रेस दल्ली राजहरा शहर अध्यक्ष द. परितोष हंसपाल , जिला महासचिव जावेद खान , अदिभ भगत , सी चंद्रहास , राजू चौधरी , सिद्धार्थ , निहाल , कुणाल , अंकुश , मयंक , टिकेश्वर बघेल , आकाश सिंह व अन्य साथीगण उपस्थित थे ।
सभी ने माता रानी की पूजा अर्चना की और अनिला भेड़िया  को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया ।

Related Articles

Back to top button