भाजपा पार्टी के लिए निःस्वार्थ एवम निष्ठावान बनकर कार्य करूंगी – टी. ज्योति( भाजपा पार्षद)

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद टी. ज्योति को पुनः भाजपा पार्टी में ससम्मान शामिल किया गया। बालोद जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों व क्षेत्रीय सांसद मोहन मंडावी के उपस्थिति में हुई भाजपा कार्यालय के उदघाटन किया गया , इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित व पार्षद टी. ज्योति को भाजपा पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया। जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने पार्षद टी. ज्योति से भाजपा पार्टी व उनके क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी देवलाल ठाकुर के लिए निस्वार्थ कार्य करने की आशा जताई है। जिसके बाद पार्षद टी. ज्योति ने कहा कि भाजपा पार्टी में ससम्मान वापसी को लेकर वह बेहद खुश है। और अपनी पूरी लगन, निःस्वार्थ, निष्ठावान होकर भाजपा पार्टी के हित मे कार्य करेगी। भाजपा पार्टी द्वारा चयनित किये गए डौन्डी लोहारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को पूर्ण बहुमत के साथ विधायक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी। भाजपा पार्टी में शामिल किए जाने लिए पार्षद टी ज्योति ने सांसद मोहन मंडावी, यशवंत जैन जी ,जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार एवं समस्त भाजपा पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया है।