विविध ख़बरें

जिपं सदस्य के लिए मुकेश कर्मा ने किया नामांकन दाखिल

 

दंतेवाड़ा। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 से तेज तर्रार आदिवासी नेता मुकेश कर्मा ने आज जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुकेश कर्मा पूरी तरह आदिवासी वेशभूषा में नजर आए। मुकेश कर्मा की राजनीतिक पृष्टभूमि की बात करें तो वह दुगेली से दो बार सरपंच और दो बार जनपद सदस्य रह चुके हैं। इस बार वह जिला पंचायत सदस्य पद हेतु मैदान में उतरे हैं। नामांकन दाखिल के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अजय मरकाम, जिला सचिव कमलू अतरा, दीपक कर्मा, भोला मरकाम, धुरली सरपंच प्रत्याशी सुनील तेलाम, रमेश कर्मा समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

 

 

Kavi Sinha

संपादक, द दंतेवाड़ा फाइल्स

Related Articles

Back to top button