आयरन ओर वेटलिफ्टिंग क्लब राजहरा मांईस की महिला खिलाड़ी वीणा ने अरूणाचल प्रदेश में आयोजित आल इंडिया वेटलिफ्टिंग फेडरेशन सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के लिए एक रजत और एक कांस्य 45 किलोग्राम सीनियर महिला वर्ग की प्रतियोगिता में जीतकर राजहरा नगर और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। आयरन ओर वेटलिफ्टिंग क्लब राजहरा मांईस की महिला खिलाड़ी वीणा ने अरूणाचल प्रदेश में आयोजित आल इंडिया वेटलिफ्टिंग फेडरेशन सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के लिए एक रजत और एक कांस्य 45 किलोग्राम सीनियर महिला वर्ग की प्रतियोगिता में जीतकर राजहरा नगर और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है।
ईस प्रतियोगिता में वीणा ने 63 किलोग्राम स्नैच और 85 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 148 किलोग्राम वजन उठाकर राजहरा नगर और छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन किया है। वेटलिफ्टिंग खेल एक नेशनल ओलंपिक खेल है और राजहरा आयरन ओर वेटलिफ्टिंग क्लब की महिला खिलाड़ियों ने अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर 08 पदक जीते है जोकि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के किसी भी यूनिट के द्वारा जीते गये पदक तालिका में सर्वश्रेष्ट है। साथ यह बात भी महत्वपूर्ण है कि आदिवासी अंचल की महिला आदिवासी खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी,राजीव पांडे ,शहीद कौशल अवार्डी व वेटलिफ्टरअनिता शिंदे के द्वारा ट्रेनिग और उत्कृष्ठ मार्गदर्शन होने के साथ ही साथ खेल के प्रति सूदूर गरीब आदिवासीयों में भी महिला खिलाड़ी जो कि आस- पास के ग्रामीण क्षेत्र से है उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर लगातार प्रतिनिधीत्व कराना और पदक जीतकर भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा माइंस ,जिला व राज्य में आदिवासी महिला खिलाड़ियों के (भारत सरकार कौशल उन्नयन योजना) के लिए आदर्श स्थापित किया है। आयरन ओर वेटलिफ्टिंग क्लब की महिला खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 08 पदक(3राष्ट्रीय पदक अनिता शिंदे,4वीणा ठाकुर व 1 मोनिका ध्रुव)जीतने वाला छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में यह पहला एथलीट क्लब है राजहरा माइंस,राजहरा ।
इन उत्कृष्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए भारत सरकार के खेल मंत्री ने सांसद विजय बघेल व मोहान मंडावी की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ में मिनी खेलों इंडिया योजना के अंतर्गत दो मिनी खेलों इंडिया वेटलिफ्टिंग सेंटर खोलने की अनुमति प्रदान की जिसमें एक रायपुर और दूसरा आदिवासी अंचल दल्ली राजहरा में खोला गया है। ताकि आदिवासी अंचल के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का अनूठा प्रदर्शन कर मोदी जी के द्वारा खिलाड़ियों के सशक्तिकरण और भारत सरकार के योजनाओं का अंतिम ब्यक्ति और समाज तक पहुचाने को दृढ़ संकल्पित होने का प्रमाण है। राजहरा आयरन ओर वेटलिफ्टिंग क्लब की महिला खिलाड़ियों की ईस उत्कृष्ट प्रदर्शन और नगर व प्रदेश का नाम रौशन करने के लिए सासंद प्रतिनिधि राजहरा खदान मुश्ताक अहमद, खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने सभी महिला खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी और साथ ही महिला खिलाड़ियों को आश्वस्त किया है कि भारतीय मजदूर संघ परिवार हर परिस्थिति में आप लोगों के साथ है हमसे आप लोगों की सुविधाओं के विस्तार के बीएसपी प्रबंधन से बातचीत कर व्यवस्था करवाई जायेगी।