श्री राम नवमी उत्सव समिति द्वारा श्री गणेशजी के विसर्जन यात्रा किया स्वागत।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। श्री राम नवमी उत्सव समिति द्वारा श्री गणेशजी के विसर्जन यात्रा का स्वागत किया समिति द्वारा गुप्ता चौक में मंच में सभी गणेश समिति को साल श्रीफल मोमेंटो दे कर सम्मान किया गया । आयोजक के मुख्या विशाल मोटवानी ने बताया कि हमारे समिति द्वारा बेस्ट मूर्ति व बेस्ट पंडाल का भी ईनाम रखा गया था जिसमे बेस्ट मूर्ति का जन युवा कल्याण गणेश उत्सव समिति वार्ड 22 को 5100 रुपये व स्मृति चिन्ह द्वारा पुरस्कृत किया गया व बेस्ट पंडाल न्यू बस स्टैंड गणेश उत्सव समिति वार्ड 24 को 5100 रुपये व स्मृति चिन्ह दिया गया । इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे दल्ली राजहरा में पहली बार ऐसा आयोजन किया गया है । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म’ पर टिप्पणी करने वाले का भी विरोध करते हुवे गुप्ता चौक के जमीन पर उदयनिधि का पोस्टर लगा कर इसपे आम जनता की चलने की अपील की । श्री राम नवमी उत्सव समिति द्वारा गुप्ता चौक में हजारों श्रद्धालुओं के लिए गरम पोहा व पानी के व्यवस्था भी की गई थी |
शहर में शांति पूर्व आयोजन होने का पूरा श्रेय शहर के कप्तान थाना प्रभारी मुकेश सिंह को जाता है जिसे समिति द्वारा साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया गया व छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय ग्रफिक डिज़ाइन आशीष लालवानी के सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर से संम्मानित किया गया है । कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, अनाज किराना के अध्यक्ष शंकर कुकरेजा, वरिष्ट भाजपा नेता राजू कुकरेजा, प्रेम जायसवाल, चेम्बर प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन, विजय भान, जयदीप गुप्ता, आशीष लालवानी , ललित जैन(लड्डू),मुकेश खस, सूरज गुप्ता, बिट्टू कनोजिया, सूरज ,महावीर जैन, आलोक जैन ,रुचिन जैन,नितेश जायसवाल,देवा पिपरे, तिभु, ईश्वर साहू,दिनेश लाला,सनी,अमन पिपरे,अरविंद सौरभ, गौरव, विनोद, अन्नू, अंकित टाटिया आदि उपस्थित थे समिति के मुखिया विशाल मोटवानी द्वारा राजहरा व आसपास से आये व विसर्जन में आये समितियों का आभार व्यक्त किया गया ।