विविध ख़बरें

केंद्रीय मंत्री से सांसद महेश ने की मुलाकात, रायपुर-बस्तर रेल लाइन हेतु रखी मांग

दंतेवाड़ा. बस्तर सांसद महेश कश्यप ने रेल एवम सूचना प्रौद्योगिकी केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर बस्तर के रेल संबंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया. श्री कश्यप ने ज्ञापन में उल्लेखित किया की बस्तर लोकसभा क्षेत्र जल जंगल जमीन वन खनिज सम्पदाओं से भरा हुआ विशाल क्षेत्र है। आजादी के बरसों बाद भी रेल सुविधाओं से वंचित है,तत्कालीन सरकार द्वारा बैलाडीला लोह खदान का एमयू होने के बाद लोह अयस्क परिवहन के लिए स्पेशल किरंदुल विशाखापट्टनम रेल लाइन बिछाया गया रेलवे हो या एनएमडीसी से बस्तर के लोगो का भागीदारी होना चाहिए था, ना ही भागीदारी ना कोई विशेष लाभ अब तक मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गारंटी पर बस्तर वासियों ने भोरोसा जताया हैं.

दल्ली – राजहरा रेल लाइन का रावघाट तक विस्तार हुआ है. रावघाट जगदलपुर रेल परियोजना रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत है, हमें जानकारी प्राप्त हुआ है कि अपरिहार्य कारणों से बस्तर रेलवे द्वारा परियोजना क्रियान्वयन में असमर्थता व्यक्त की गई है,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे विल्लापुरम द्वारा परियोजना हेतु डी पी आर पुनर्निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. डी पी आर पुनर्निरीक्षण कर कार्य अतिशीघ्र किया जाने का कष्ट करे. श्री कश्यप ने कहा की रायपुर से धमतरी तक रेल लाईन का विस्तार हो चुका है,धमतरी से जगदलपुर तक विस्तार किया जाना चाहिए. सांसद कश्यप की तत्परता और सक्रियता की लोग सराहना कर रहे है.

Kavi Sinha

संपादक, द दंतेवाड़ा फाइल्स

Related Articles

Back to top button