छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे का 25 सितम्बर को बीएसपी स्कूल क्रमांक 6 के मैदान में होगा हास्य कवि सम्मेलन। साथ ही छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दल्ली राजहरा के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय एवं पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे का 25 सितम्बर को बीएसपी स्कूल क्रमांक 6 में हास्य कवि सम्मेलन एवम् छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य तिथि महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया होगी । 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले इस इस कवि सम्मेलन में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को व कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले क्षेत्र के सभी काव्य प्रेमी गणमान्य नागरिकों को हंसा हंसाकार लोटपोट करेंगे। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि नगर में वर्षों बाद होने वाले इस हास्य कवि सम्मेलन में लगातार हंसी की फुहार छोड़ने वाले कवि हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं ये कवि गण पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रोताओं को हंसाएंगे। श्री भारद्वाज ने इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाते हुए इसका पूरा आनंद लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button