सट्टा खिलाने वाले व्यक्तियों को डौण्डी पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया जेल । आरोपियों से सट्टा का नगदी रकम रुपये 3050 बरामद।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। आगामी विधानसभा चुनाव एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक बालोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा राजेश बागडे के मार्गदर्शन में दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में सट्टा खिलाने वाले को थाना डौण्डी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया।थाना डौण्डी क्षेत्रान्तार्गत मुखबीर से सूचना पर आरोपी अशोक कुमार कोरेटी निवासी ग्राम पचेडा को पचेडा में नदी किनारे आम जगह में अंकों के माध्यम से रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा नामक खेल खेला रहा था। सुचना पर थाना डौण्डी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी एंव नगदी रकम 2000 रू. व एक डाट पेन को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद थाना डौण्डी में आरोपी के विरूध्द अपराध क. 209 / 23 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । वही एक अन्य मामले में आरोपी घुरउ राम निवासी ग्राम पद्दे टोला थाना डौण्डी ग्राम पद्देटोला बाजार चौक आम जगह में अंकों के माध्यम से रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा नामक खेल खेला रहा है कि सुचना पर थाना डौण्डी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी एंव नगदी रकम 1050 रू. व एक डाट पेन को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद थाना डौण्डी में आरोपी के विरूध्द अपराध क. 210 / 23 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया एवं उक्त दोनों आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण के कार्यवाही में थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक सुनील तिर्की, सउनि दुर्जनलाल रावटे प्रआर विष्णु तारम आरक्षक ईश्वर भंडारी, संजय चेलक रवि निर्मलकर, जानेश्वर करचाल की सराहनीय भूमिका रही।