विविध ख़बरें

वन मंदिर में भ्रष्टाचार को लेकर तुलिका ने दिखाए सख्त तेवर, कहा भ्रष्टाचारियों को मिली है खुली छूट

 

दंतेवाड़ा। टेकनार रोड में वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे देश का पहला वन मन्दिर जो भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुका है। इस पर शासन-प्रशासन लगातार खामोश बैठे हैं। मामला उजागर होने के बावजूद कार्यवाही के नाम पर एक नोटिस तक जारी नही की गई है जो बताता है कि इस मामले में सरकार के कद्दावर लोग भी शामिल है। जिले में इससे पहले आंख फोड़वा कांड का मामला हो या भारी अनियमितता का या फिर बिना अनुमति के शासकीय भवन ढहा दिए जाने का आज तक मुख्य आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की गई है।

इस मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का बयान ना खाऊंगा ना खाने दूंगा को प्रदेश सरकार गंभीरता से नही ले रही है। जीरो टॉलरेंस की सरकार केवल आम नागरिकों को ही परेशान करती है और इस तरह के बड़े मामलों में मामले में चुप्पी साध लेती है। ऐसा लगता है भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों को खुली छूट मिली हुई है। भाजपाई और अधिकारी मिलकर सरकारी फंड का जमकर दुरुपयोग करते जा रहे है और कार्यवाही नही हो रही जिससे आम जनो में भी अब धीरे-धीरे शासन प्रशासन पर भरोसा उठता जा रहा है। तुलिका ने आगे कहा कि वन मंदिर मामले को लेकर वह जल्द ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से पत्राचार करेंगी साथ इस मामले में संलिप्त अधिकारियों पर कठोर कारवाई की मांग करेंगी।

Kavi Sinha

संपादक, द दंतेवाड़ा फाइल्स

Related Articles

Back to top button