विविध ख़बरें

जनता की समस्याओं को जानने सुमित्रा सोरी ने अपने पाम्पलेट में लगवाया बार कोड

दंतेवाड़ा। नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा और कांगे्रस दोनों के प्रत्याशी लगातार वार्डांे में अपनी दस्तक दे रहे हैं। नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद आज भाजपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पायल गुप्ता और कांगे्रस से सुमित्रा सोरी दोनों ने शहर में पाम्पलेंट भी बांटना शुरू कर दिया है। वहीं इस बार नगर पालिका चुनाव में एक नया प्रयोग देखने को मिला है। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित्रा सोरी ने अपने पाम्पलेट में एक बार कोड दिया है। इस कोड को कैमरे से स्कैन करने पर आपको एक फार्म नुमा पोर्टल जनरेट होता है जिसका शीर्षक है आपकी मांग हमारा समाधान-सुमित्रा दीदी के संग।

इस फार्म में वार्डो में व्याप्त समस्याओं साथ ही आप नगर पालिका में किस तरह का बदलाव चाहते हैं एवं नए निर्वाचित होने वाले अध्यक्ष से आपकी क्या अपेक्षाएं हैं। इन सब सवालों के जवाब आपको उस फार्म में भरना है और अपना मोबाईल नंबर डालकर सब्मिट कर देना है। दंतेवाड़ा जिले के लिए यह नया प्रयोग माना जा रहा है। बार कोड के संबंध में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित्रा सोरी ने बताया कि बार कोर्ड के माध्यम से हम वार्डों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। वह बेझिक होकर अपनी समस्याओं को हम तक पहुंचाएंगे जिसका समाधान चुनाव के बाद किया जाएगा। इस बार कोड के माध्यम से युवा वर्ग लगातार हमसें जुड़ रहा है।

Kavi Sinha

संपादक, द दंतेवाड़ा फाइल्स

Related Articles

Back to top button