दंतेवाड़ा धाम में श्री शिव महापुराण कथा

भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह में शामिल हुए सैकड़ो भक्त
दंतेवाड़ा। सती की धरा दंतेवाड़ा में श्री शिव महापुराण की कथा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। बालोद से आए शास्त्री अनिल तिवारी प्रतिदिन विभिन्न प्रसंगों की व्याख्या कर रहे हैं और लोग बड़े ध्यान से कथा का श्रवण कर रहे हैं। आज श्री शिवमहापुराण कथा में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रसंग था। जिसमें भगवान शिव की बारात भी निकाली गई और विधिवत विवाह अनुष्ठान भी पूर्ण किया गया। भक्तों की ओर से ही घराती और बराती की भूमिका निभाई गई। आतिशबाजी के साथ शिव बारात निकाली फिर कन्यादान तथा टिकावन की रस्म भी निभाई गई। कथा स्थल में ही विवाह मण्डप भी बनाया गया था। इस प्रसंग के दौरान भाव-विभोर हो उठे आचार्य अनिल तिवारी के द्वारा शिव कथा की इतनी सुंदर सुमधुर और पावन व्याख्या की गई कि भक्त अपने आप को ईश्वर के सम्मुख साक्षात अनुभव कर रहे थे। कथा हफ्ते भर पहले प्रारंभ हुई और रविवार 16 फरवरी को इसका समापन होगा। हवन और भण्डारा के साथ श्री शिव महापुराण कथा पूर्ण होगी। प्रतिदिन कथा के बाद भक्तों के लिए भण्डारा का भी आयोजन समिति की ओर से किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों भक्त हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। श्री शिव महापुराण कथा सुनने लगातार भक्तों की संख्या बड़ती जा रही है। इस कथा का आयोजन ट्रायवल कालोनी समिति की ओर से किया जा रहा है।