अवैध सट्टा खेलाने वाले वार्ड 25 सब्जी मंडी के 1 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

आरोपी के कब्जे से दो नग सट्टा पट्टी पर्ची एवं नगदी रकम जप्त | थाना राजहरा एवं सायबर सेल बालोद की संयुक्त कार्यवाही ।
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा राजेश बागड़े मार्गदर्शन में एवं आगामी विधानसभा चुनावा 2023-24 को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी राजहरा प्रभारी मुकेश सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे अवैध रूप से सट्टा खेलाने वाले के उपर कार्यवाही किया गया। थाना राजहरा पुलिस एवं सायबर सेल बालोद द्वारा 23 नवम्बर को मुखबीर से सूचना मिलने पर वार्ड क0 25 सब्जी मार्केट राजहरा के पास आरोपी रघु पीपरे पिता स्व० सुन्दर लाल पीपरे उम्र 30 वर्ष सा0 वार्ड क० 25 सब्जी मार्केट राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद द्वारा सब्जी मार्के राजहरा में बैठकर अवैध रूप से सट्टा खेला रहा था, जिसे थाना राजहरा व सायबर सेल बालोद द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से दो नग कागज के टुकड़ा में विभिन्न अंको में लिखा सट्टा पट्टी व नगदी रकम 1960 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 338 / 2023 धारा 4 (क) जुआ एक्ट व छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।