निः शुल्क परामर्श शिविर 25 से ओसवाल भवन गीदम में

शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी का मुफ्त चेकअप
शिविर का लाभ लेने बड़ी संख्या में पहुँचे नागरिक: विमल सुराना
दंतेवाड़ा। एक्युप्रेशर/सुजोक वाईब्रेशन एवं चुम्बकीय शिविर के सफल आयोजन के बाद एक बार फिर गीदम में ओसवाल जैन श्री संघ, जेएम चेरिटेबल ट्रस्ट एवं एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में निः शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए गीदम के वरिष्ठ नागरिक विमल सुराना ने बताया कि ह्रदय रोग, कैंसर और हड्डी रोग को लेकर मरीजों व आम नागरिकों को बेहतर उपचार हेतु परामर्श दिया जाएगा।
वहीं बीपी, शुगर एवं ईसीजी का चेकअप निः शुल्क कराया जाएगा। श्री सुराना ने बताया कि 25 मई दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिविर का आयोजन ओसवाल भवन महावीत नगर वार्ड क्रमांक 4 में होगा। शिविर में डॉ स्नेहिल गोस्वामी, डॉ यशवंत कश्यप, डॉ पंकज पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। विमल सुराना ने कहा कि ह्रदय, कैंसर, हड्डी रोग की समस्याओं से आज हर दूसरा व्यक्ति पीड़ित है। यह शिविर उनके जीवन को नई दिशा देने में मदद करेगा। इससे पहले हुए शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर की सबसे बड़ी खासियत यही है इसमें राजधानी के प्रतिष्ठित डॉक्टर मरीजों को परामर्श देंगे।