दंतेवाड़ा

वन विभाग के तार फेंसिंग में फंसकर हिरण की मौत

समय पर नहीं पहुंचा विभागीय अमला

चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय. आज शाम करीब ६ बजे कतियाररास रोड़ पार करते हुए तार फेंसिंग में फंसकर एक हिरण ने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों मुताबिक तीन हिरण रोड़ पार करते हुए दिखे, जिसमें दो हिरण तार फेंसिंग पार कर गए मगर एक हिरण तार में फंसने के कारण उसकी मौत हो गई। गर्मी के दिनों में हिरण पानी के तलाश में भटक कर शहर की ओर आ जाते हैं। इससे पहले भी कई बार हिरण शहर में अपनी दस्तख दे चुके हैं।

मौके पर मौजूद हुंगा ने बताया कि हिरण जब तार में फंसा तब वह जीवित था। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन किया पर मौके पर जल्द नहीं पहुंचने के कारण उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि हिरण की यह प्रजाति बेहद नाजूक होती है। अगर हिरण के आंखों को बंद किए बिना इसे छू दिया जाए तो घबराहट में उसकी मौत हो जाती है। इस मामले में रेंजर श्री मौर्य ने बताया कि हिरण को विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। हिरण के शव का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। वहीं इस मामले में और ज्यादा जानकारी देने से रेंजर श्री मौर्य ने मना कर दिया। इतना ही नहीं हिरण के शव को लेकर रेंजर इधर-उधर घूमते रहे और मीडियाकर्मियों को उसकी फोटो तक लेने से मना कर दिया।

Kavi Sinha

संपादक, द दंतेवाड़ा फाइल्स

Related Articles

Back to top button