दंतेश्वरी मंदिर के प्रवेश द्वार में कचरे का अंबार, टेम्पल कमेटी सफाई में बरत रहा लापरवाही

दंतेवाड़ा। करोड़ो की लागत से बने नवनिर्मित कॉरीडोर माँ दंतेश्वरी मंदिर की भव्यता बढ़ा रहे हैं तो वहीं इसके रख रखाव में मंदिर कमेटी घोर लापरवाही बरत रहे है। नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही कचरे का अंबार जमा हो गया है। श्रद्धालु द्वारा उपयोग में लाई गई पानी की खाली बोतले, कॉरीडोर के अंदर लगने वाले दुकानों का कचरा पूरे परिसर में फैला हुआ है। कॉरीडोर परिसर की नियमित सफाई नहीं होने के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर में समय बिताने स्व कतराने लगे हैं। शाम होने के बाद मंदिर परिसर में बैठने वाले भिक्षुक भी कॉरीडोर में अपना कब्जा जमा लेते हैं और जमकर गंदगी फैलाते हैं। टेम्पल कमेटी द्वारा किसी बड़े नेता के आने पर ही कॉरीडोर की सफाई कराई जाती बाकी समय परिसर में यूं ही गंदगी पसरी होती है।
कॉरीडोर में नहीं है एक भी डस्टबीन
माँ दंतेश्वरी मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर मुख्य द्वार पहुँचने तक कहीं भी टेम्पल कमेटी द्वारा डस्टबिन का इंतजाम नहीं किया गया है। वहीं डस्टबिन तो दूर साफ-सफाई रखने कोई साइन बोर्ड तक नहीं लगाया है। डस्टबिन नहीं होने के कारण श्रद्धालु कचरा कहीं भी फेंक देते हैं, जिससे पूरे परिसर में गंदगी का माहौल बन गया है।
बढ़ रही है श्रद्धालु की संख्या
माँ दंतेश्वरी मंदिर कॉरीडोर निर्माण के बाद श्रद्धालुओं को संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। हर दिन हजारों की संख्या में भक्त दंतेवाड़ा पहुँच आदि शक्ति माँ दंतेश्वरी के दर्शन कर रहे हैं।
सफाई के लिए नहीं आते कोई संगठन आगे
माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर सफाई के लिए कोई संघ-संगठन आगे नहीं आते, जिससे परिसर की नियमित सफाई मंदिर कमेटी के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है।स्वच्छता अभियान के दौरान नगर पालिका द्वारा नागरिकों को साफ-सफाई रखने जागरूक किया जाता है पर नतीजा सिफर ही रहता है। कुछ खास मौकों पर फोटो खिंचाने मंदिर परिसर में सफाई की जाती है पर नियमित रूप से कोई संगठन सफाई के लिए आगे नहीं आते।
मंदिर में सफाई अभियान चलाएगी युकां
युवा कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा ने बताया की मंदिर की सफाई व्यवस्था को लेकर जल्द ही युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा। महीने में करीब तीन बार युकां के कार्यकर्ता मंदिर परिसर की सफाई करेंगे और मंदिर में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में कचरा ना फैलाने की अपील करेंगे।
कारीडोर में अभी काम चल रहा है। सफाई की जवाबदारी मंदिर कमेटी की है। मंदिर परिसर में जहाँ-जहाँ कचरा जमा हुआ उसकी तुरंत सफाई करवाई जाएगी।
तहसीलदार
व्यवस्थापक, मंदिर टेंपल कमेटी