निर्वाचन कार्य में लापरपवाही, हिरोली सचिव निलंबित

दंतेवाड़ा। लोकसभा चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत हिरोली के सचिव अनिल डहरिया को जनपद पंचायत कुआकोण्डा के अंतर्गत पांच मतदान केन्द्रों जिसमें 251 पेरपा, 252 हिरोली, 253 पुरंगले, 254 आलनार व 255 गुमियापाल में आवश्यक छायापानी, जलपान एवं अन्य व्यवस्था करने का जिम्मा दिया गया था।
श्री डहरिया द्वारा आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने संबंधी प्रमाण पत्र दिनांक 17.04.2024 को जनपद पंचायत कुआकोण्डा में जमा भी करा दिया गया था। प्रमाण पत्र जमा करने के एक दिन बार 18.04.2024 को जब टीम ने उक्त मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तो उन्हें वहां कोई व्यवस्था नहीं दिखी। इस कृत्य को घोर लापरवाही की श्रेणी में लिया गया। इसके लिए सिविल सेवा आचारण नियम के 3 (क) सहपठित सिविल सेवा वर्गीकरण नियम 9 (1) एवं छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 199 भाग-तीन नियम (5) के तहत निर्वाचन कार्य लापरवाही बरतने के कारण श्री डहरिया को निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में सचिव डहरिया को जनपद पंचायत कुआकोण्डा नियत किया गया है।