भाजपा में नहीं होता शहादत का सम्मान: गणेश दुर्गा

स्व.शहीद भीमा मण्डावी की पत्नी ओजस्वी को नहीं मिला लोकसभा का टिकट
दंतेवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा पर सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। बस्तर लोकसभा सीट से इस बार भाजपा ने महेश कश्यप को मैदान में उतारा है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा इस पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाजपा में शहीदों का सम्मान नहीं किया जाता है। बस्तर लोकसभा सीट से कयास लगाया जा रहा था कि शहीद भीमा मण्डावी की पत्नी ओजस्वी भीमा मण्डावी को टिकट दिया जा सकता है। मगर भाजपा ने शहीद भीमा मण्डावी का अपमान करते हुए बस्तर से महेश कश्यप को टिकट दे दिया।
गणेश ने आगे कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। विधानसभा चुनाव में ओजस्वी को टिकट देने का वादा किया था पर संगठन द्वारा उन्हें उस दौरान लोकसभा का सपना दिखाकर शांत करा दिया गया। विधानसभा चुनाव में ओजस्वी की बेटी द्वारा एक वीडियों वायरल किया गया था जिसमें उन्होंने ने भी कहा था कि मेरे पापा की शहादत को भाजपा ने नकार दिया है। ओजस्वी मण्डावी को पद के नाम पर प्रदेश में जगह दिया गया है बस और कुछ नहीं। लोकसभा की टिकट पाने लगभग छः महीने से ओजस्वी प्रयास कर रही थी। राज्य के कई बड़े नेताओं से मिलकर अपना बायोडाटा में उन्हें दिया था पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी कर जनता के आखों के धूल झोंकने के काम करती है। देश में फैली बेरोजगारी, भुखमरी, अर्थव्यवस्था पर कोई बात नहीं करती। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही नक्सली घटनाओं में लगातार तेजी आ गई है। सरकारी कामकाज ठप है बस बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष गणेश ने कहा की जहाँ शहादत का सम्मान नही होता ऐसे पार्टी में रहना बेकार है, ओजस्वी मण्डावी को इस बात को समझना होगा। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता, कांग्रेस पार्टी को अपना बहुमत देकर स्व. शहीद भीमा मण्डावी की शहादत का बदला जरूर लेगी।