एक्युप्रेशर-सुजोक वाईब्रेशन एवं चुम्बकीय शिविर का आयोजन गीदम में

जोधपुर राजस्थान से पहुंचे डॉक्टर करेंगे ईलाज
6 दिवसीय शिविर का आयोजन 3 से गीदम के ओसवाल भवन में
दंतेवाड़ा। ओसवाल जैन श्री संघ गीदम के तत्वावधान में 6 दिवसीय एक्युप्रेशर/सुजोक वाईब्रेशन एवं चुम्बकीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में एक्युप्रेशर रिसर्च टे्रनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान, जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञों द्वारा ईलाज किया जाएगा। गीदम के वरिष्ठ नागरिक विमल सुराना ने बताया कि तीन मई से आठ मई तक 6 दिवसीय शिविर ओसवाल भवन में लगाया जा रहा है। शिविर में जोधपुर राजस्थान से डॉ वीआर चौधरी व थेरेपिस्ट डीआर जाखड़ विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
श्री सुराना ने आगे बताया कि शिविर में पुराना सरदर्द, आंख, कान, नाक, गला, घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस, लकवा मानसिक तनाव, बवासीर सहित अनेक बीमारियों का ईलाज बिना दवाई लगाए केवल एक्सयुप्रेशर सुजोक एवं वाइब्रेशन थैरेपी से किया जावेगा। जिले में पहली बार सुजोक वाईब्रेशन एवं चुम्बकीय पद्यति से ईलाज किया जा रहा है। विमल सुराना ने आगे बताया कि सुबह 08 बजे से 12 बते तक एवं शाम को 4 बजे से 8 बजे तक ईलाज किया जाएगा। इस 6 दिवसीय शिविर में हर मरीज का प्रतिदिन 15 से 20 मिनट तक ईलाज किया जाएगा। शिविर को लेकर जिले में काफी उत्साह देखा जा रहा है।