कम्प्यूटर सप्लाई घोटाले में तुलिका की खरी-खरी कहा, होगी कड़ी कारवाई

दंतेवाड़ा। जिले के 42 पंचायतों में बिना ग्राम पंचायत की सहमति से कम्प्यूटर सप्लाई किए जाने के पीछे भ्रष्टाचार किया जा रहा था। इसके पीछे जिला पंचायत के किन अधिकारी कर्मचारी शामिल थे, उन भी कार्यवाही होनी चाहिए,क्योंकि जिला पंचायत के अधिकारी ग्राम पंचायतों को सम्बंधित फर्म को राशि देने के लिए दबाव बनाया गया है। उक्त बातें जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने कही है।
ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव पर दबाव बनाकर स्तर हीन कम्प्यूटर सप्लाई करने में बीजेपी के बड़े जनप्रतिनिधियों के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि जिस फर्म के द्वारा कम्प्यूटर सप्लाई किया जा रहा था वह बचेली के स्थानीय बीजेपी नेता का है। भ्रष्टाचार मुक्त दंतेवाड़ा का नारा बुलंद करने वाली बीजेपी सत्ता में आने के बाद जनता की समस्या से किनारा कर स्वयं भारी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है। तूलिका ने कहा कि पंचायतों की मूलभूत सुविधा की राशि को डाका डालने नही दिया जाएगा।यह पंचायतों का अधिकार है कि वह अपने ग्राम में स्वविवेक से मूलभूत की राशि का उपयोग करे। सप्लाई के खेल में लिप्त होकर पंचायत के अधिकारों का हनन बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर शासन प्रशासन पंचायतों को कम्प्यूटर की सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है तो पंचायतों के खाते में राशि उपलब्ध कराये और पंचायत अपनी मर्ज़ी से उच्च स्तरीय ब्रांडेड कम्पनियों के कम्प्यूटर की खरीदी करे। इस मामले में जिला पंचायत की ओर से जी भी अधिकारी द्वारा फोन के दबाव बनाया गया था उस कार्यवाही होनी चाहिए।